राजस्थान पशु चिकित्सा शिक्षा प्रबंधन एवं शोध संस्थान

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम शुल्क का विवरण एवं अवधि और देखें

पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (AHW) के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | इस के अंतर्गत कोई भी 10वी पास योग्यताधारी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में नियमानुसार रोजगार प्राप्त कर सकेगा तथा स्वयं के स्तर पर पशुओं की चिकित्सा करके स्वरोजगार भी करने को अधिकृत होगा | यह प्रशिक्षण कौशल विकास हेतु है इस के जरिये सरकारी नौकरी मिलने का कोई भी दावा संस्थान नहीं करता है | संस्थान निगम के और से केवल प्रशिक्षण में प्रवेश करने को अधिकृत है |

पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश के किसानो/पशुपालको को कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत नवीनतम तकनिकी जानकारी जैसे पशुपालन एवं पशु प्रबंधन जिसके अंतर्गत उन्नत पशु गृह निर्माण ,टीकाकरण ,पशुओ में रोग एवं रोगो की जानकारी तथा रोकथाम हेतु प्राथमिक घरेलु उपचार ,पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन,कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधर ,पशुपालन को लाभप्रद बनाने के नुस्खे ,पशुपालन में सहकारिता ,पशु बीमा ,पशु ऋण ,पशुपालन विभाग के अनुदानित योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करवाना ,दुग्ध वृद्धि हेतु पशु उत्पाद विपणन ,डेयरी विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन ,पशु आहार ,चारा उत्पादन ,चारा विकास एवं प्रबंधन इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |

संस्थान द्वारा निम्न प्रशिक्षण विश्विद्यालय के माध्यम से आयोजित किया है
1. पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (AHW) प्रशिक्षण - कुल शुल्क - 30000/-
अवधि - छह माह (5 माह के लिए सैधांतिक एवं एक माह प्रायोगिक)

शुल्क इस प्रकार देय है --
3000/- रजिस्ट्रेशन राशि (अप्रतिदेय)
15000/- प्रशिक्षण शुल्क ( प्रशिक्षण प्रारम्भ होने पर)
12000/- प्रशिक्षण शुल्क (प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के एक माह बाद )
अतः कुल शुल्क - 30000/
1000/- परीक्षा शुल्क अतिरिक्त देय है |

News/Events

ऑनलाइन पेमेंट लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफलाइन आवेदन पत्र

HELPLINE NO.: 9116630035/9116630034

आपसे अनुरोध है कि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप से आवेदन करें।

कार्यालय समय 10 AM to 5 PM रविवार अवकाश