राजस्थान पशु चिकित्सा शिक्षा प्रबंधन एवं शोध संस्थान

संस्था के विषय में

राजस्थान पशु चिकित्सा शिक्षा प्रबन्धन एवं शोध संस्थान विगत दस वर्षों से पशुपालकों व पशुओं के हित में कार्य कर रहा है | 29 मई 2003 को राजस्थान सरकार ने नियमावली संख्या 28/1958 के तहत पंजीकरण संख्या 29 अंतर्गत अन्य उद्देश्यों के साथ कृत्रिम गर्भाधान एवं प्राथमिक उपचार के साथ पशु सेवा हेतु निबंधित किया है | संस्था राजस्थान सरकार अधिनियम 1958 के अंतर्गत पशु सेवा के क्षेत्र में पंजीकृत एक NGO है | जिसे भारतीय संविधान के अंतर्गत पशुओं की देख-भाल, चिकित्सा एवं प्राथमिक पशु चिकित्सा एवं उसके प्रशिक्षण का कार्य करने तथा उसके प्रबंधन का पूर्ण अधिकार है | संस्थान का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान है | प्रदेश के विभिन्न भागों में संस्थान अपना कार्य-कलाप करने को पूर्णतया स्वतंत्र है | संस्थान अव्यवसायिक स्वैछिक स्वायतशासी गैर सरकारी संस्थान है |

संस्थान वर्ष 2003 से लगातार कार्यरत है |

News/Events

ऑनलाइन पेमेंट लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफलाइन आवेदन पत्र

HELPLINE NO.: 9116630035/9116630034

आपसे अनुरोध है कि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप से आवेदन करें।

कार्यालय समय 10 AM to 5 PM रविवार अवकाश